शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

अन्तिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी निष्पक्ष, तटस्थ और शांतिपूर्ण मतदान कराएं - मीणा

 पंच एवं सरपंच के चतुर्थ चरण का निर्वाचन


बाडमेर, 09 अक्टूबर। जिले में बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में चतुर्थ चरण के तहत पंच एवं सरपंच पदों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण पश्चात् निष्पक्ष, तटस्थ और शांतिपूर्ण मतदान कराने की हिदायत के साथ शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाकर अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने रिटर्निग एवं समस्त मतदान अधिकारियों को निष्पक्ष, तटस्थ और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण मनोबल एवं ध्यैर्य के साथ सम्पापित करें। साथ ही मतदान से पूर्व मोकपोल जरूर करे तथा मोकपोल के बाद ईवीएम मशीन का क्लिीयर बटन दबाकर क्लियर करना ना भूले। उन्होंने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रवानगी से पूर्व अन्तिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न सम्पन्न कराने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया तथा रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण एवं रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक सह आचार्य मुकेश पचौरी, उप प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मॉगूसिंह राठौड ने पंचायत चुनाव की बारीकियों के साथ चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...