शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

राजस्व दिवस 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा

 राजस्व मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का होगा आयोजन


बाडमेर, 9 अक्टूबर। राजस्व मंत्री द्वारा राजस्थान विधानसभा में की गई घोषणानुसार प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाया जाना है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा राजस्व दिवस मनाने के दौरान राजस्व कार्यालयों एवं मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि राजस्व दिवस मनाने के दौरान जिले में उत्कृष्ठ वसूली, धारा 91 अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही, राजस्व विभाग से जुड़ी फ्लेगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं डीआईएलआरएमपी योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पटवारी, गिरदावरों, तहसील राजस्व लेखाकार एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय विभागीय कार्यो के विवरण तथा कोई विभागीय कार्यवाही विचाराधीन नहीं होने एवं सेवाकाल में दिये गये दण्डों के विवरण सहित तहसीलदार/उपखण्ड अधिकारी की अभिशंषा सहित प्रस्ताव 12 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को भी जिला स्तर/राज्य स्तर पर सम्मानित करने हेतु पूर्ण विवरण सहित प्रस्ताव उपखण्ड अधिकारी की अभिशंषा सहित प्रस्ताव तथा जिस ग्राम पंचायत में केाई भी राजस्व वाद विचाराधीन न हो अर्थात वाद मुक्त पंचायत है तो उस ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को सम्मानित किये जाने हेतु पूर्ण विवरण सहित 12 अक्टूबर तक प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 एवं राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 एवं उसके क्रियान्वयन हेतु बने नियमों, उप नियमों की वे धाराएं जिनमें कोई प्रभावी संशोधन अपेक्षित हो, उनमें राजस्व अधिकारी एवं विभिन्न राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी पूर्ण तथ्यों के साथ अपने सुझाव 12 अक्टूबर तक उपलब्ध करवा सकते है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिन राजस्व न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों की संख्या अधिक है वहां विचाराधीन पुराने प्रकरणों जिनका लोक अदालत द्वारा निस्तारण संभव हो, उनका चयन कर लोक अदालत निर्धारित कर प्रकरणों की संख्या सहित सूचना उपलब्ध कराई जाए। उन्होने बताया कि राजस्व विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं तथा विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को काश्तकार एवं ग्रामवासियों को जागृति के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा लोक सेवाओं की गारन्टी अधिनियम में शामिल विभागीय योजनाओं को कार्यक्रम के दौरान पेम्पलेट, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया जावें।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व भवन जहां बाउण्ड्री वॉल इत्यादि निर्मित है वहां सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर छायादार वृक्षों के अतिरिक्त आयुर्वेद विभाग के सहयोग से विभिन्न हर्बल तथा स्थानीय जलवायु के अनुकूल प्रजाति के पौधे लगाने पर बल दिया जाए। इसी प्रकार उन्होने राजस्व दिवस पर समस्त गिरदावर, पटवारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर काश्तकारों एवं ग्रामीणों के साथ संवाद, गोष्ठी, जमाबन्दी पठन एवं राजस्व रेकर्ड के अद्यतन के संबंध में काश्तकारों को जानकारी देने के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने एवं निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाने के दौरान उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...