शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार के लिये आवेदन आमत्रित

 बाडमेर, 9 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी जिला युवा समन्वयक कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिले मे श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार योजना के लिये 25 अक्टुम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्र निमार्ण के साथ साथ साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कौशल विकास एवं सवर्द्वन, महिलाओ के लिये प्रशिक्षण, दहेज उन्मूलन, अस्पश्यता, पौधारोपण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक बुराईयो के खिलाफ गतिविधियो, स्वच्छता एवं श्रमदान मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले मे एक युवा मण्डल को सम्मानित किया जाता है। श्रेष्ठ युवा मण्डल को 25000 हजार रूपये पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र. दिया जाता है।
उन्होने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने के लिये युवा मण्डल सोसायटी एक्ट मे पंजीकृत होना जरूरी है। नव चयनित कार्यकारिणी की सूची (युवाओ की उम्र 15 से 29 वर्ष की हो ) युवा मण्डल सदस्यो की सूची और वर्ष 2019-20 का आय व्यय का ब्यौरा (अंकेक्षित) होना भी आवश्यक है। वर्ष 2019-20 तक आयांेजित विभिन्न गतिविधियो की समाचार पत्रो की कटिंगस, फोटोग्राफ और प्रतिवेदन तथा प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना है। जिन युवा मण्डलो ने पिछले दो वर्षो मे पुरस्कार प्राप्त किया है वे युवा मण्डल पुरस्कार हेतु आवेदन के पात्र नही होगे।
उन्होने बताया कि उक्त दस्तावेजो के साथ निर्धारित प्रारूप मे पुरस्कार के लिये 25 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। जिले के श्रेष्ठ मण्डल का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदन पत्र निःशुल्क नेहरू युवा केन्द्र से कार्यालय समय मे प्राप्त किया जा सकता है। देरी से प्राप्त आवेदन को शामिल नही किया जायगा
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...