मंगलवार, 15 सितंबर 2020

कार्मिकों की अनुपस्थिति पर कार्यालयाध्यक्षों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश

बाड़मेर, 15 सितम्बर। राजकीय कार्यालयों में उपस्थिति की आकस्मिक जांच के दौरान विभिन्न विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कार्मिकों के अनुपस्थित पाए जाने के कारण जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कार्यालयाध्यक्षों को संबंधित कार्मिकों पर कार्यवाही करने तथा कार्यालयध्यक्ष होने के नाते स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग, संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार जिले के राजकीय कार्यालयों में उपस्थिति की जांच हेतु निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि 10 सितम्बर को निरीक्षण दल संख्या 4 के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान
राप्रावि मोहम्मद चनेसर की ढाणी में प्रबोधक धोधा खान, राउमावि बिशाला में व्याख्याता खुशालाराम पन्नू, व्याख्याता गोपाल, व.अध्यापक कानाराम, अध्यापिका ले-ाा ममता शर्मा, अध्यापिका ले-ा प्रियंका खेमानी व पुस्तकालयध्यक्ष -ााा सिद्धार्थ, राप्रावि गुरूओं का वास भादरेस में अध्यापिका ले-ा दामिनी सुखाणी व अध्यापिका ले-ा अनु यादव, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल चूली में व्याख्याता रमेश कुमार, व.अध्यापक उम्मेदाराम, व. अध्यापक नेहा पूनिया, व.सहायक मुकेश कुमार एवं क.सहायक उम्मेद बानो, ग्राम पंचायत बिशाला में पंचायत सहायक भरतसिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशाला में आपरेटर एमएनडीवाई अशोक कुमार, राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में च.श्रे.कर्मचारी ठाकराराम तथा राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाडमेर में टिचिंग स्टाफ हिमांशु दवे, रीना विश्नोई एवं नान टिचिंग स्टाफ हनुमान प्रसाद, ओम प्रकाश एवं रूपाराम अनुपस्थित पाए गए। वहीं आंगनवाडी केन्द्र बिशाला-ा, राजकीय औषधालय बिशाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र भादरेस एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र लूणू बन्द पाए गए।
उन्होनें संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को कार्मिकों के बिना सक्षम स्वीकृति एवं अवकाश स्वीकृत करवाये बिना अनुपस्थित पाए जाने के परिप्रेक्ष्य में उक्त कार्मिकों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होनें पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए कार्यालयाध्यक्ष होने के नाते संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा की गई कार्यवाही से सात दिवस के भीतर अवगत कराने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...