सोमवार, 21 सितंबर 2020

चुनाव ड्यूटी पर अन्य जिलों से आने वाले पुलिस बलों के आवास हेतु 5 भवनों का अधिग्रहण

 पंचायत आम चुनाव 2020

बाड़मेर, 21 सितम्बर। पंचायत आम चुनाव के लिए अन्य जिलों से आने वाले पुलिस बल के आवास के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने पांच भवनों का 23 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक अधिग्रहण किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चुनाव ड्यूटी के लिए अन्य जिलों से आने वाले पुलिस बलों के आवास के लिए जांगिड पंचायत भवन, राय कोलॉनी बाड़मेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसाणी फान्टा बाड़मेर, राजकीय उच्च प्राथमिक रबारियों की ढाणी लंगेरा बाड़मेर, जसदेर धाम बाड़मेर तथा सफेद आकडा महाबार के भवन का 23 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक के लिए अधिग्रहण किया है। उन्होंने पुलिस लाईन बाड़मेर के संचित निरीक्षक को उक्त भवनों के स्वामी से कब्जा प्राप्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...