बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

दो दिवसीय जिला उद्यम समागम सेमीनार 2020 का उद्घाटन


बाडमेर, 19 फरवरी। जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय जिला उद्यम समागन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अध्यक्ष डिक्की राजस्थान अशीष गौरा, हेण्डप्रोसेस टेक्सटाइल एसोसिएशन बालोतरा के अध्यक्ष गनीमोहम्मद सुमरो, अग्रणी बैंक प्रबन्धक राजकुमार शर्मा, डीडीएम नाबार्ड दिनेश प्रजापत सहित संस्था प्रतिनिधि एवं दस्तकार मौजूद रहें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, उद्योग केन्द्र तथा जिला प्रशासन के सहयोग से रीको परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में लगभग 35 आर्टीजन्स एवं संस्थाओं के उत्पादों क्रमशः कारविंग फर्नीचर, कपडे पर कॉच कशीदाकारी वर्क, एप्लीक वर्क, लेदर हेण्डीक्राफ्ट एवं हेण्डलूम बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन किया। इसके पश्चात् जिला कलक्टर अंशदीप ने आरसेटी परिसर में एमएसएमई एवं राज्य सरकार की उद्यमियों की योजनाओं के सेमीनार का दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। उन्होने उद्यम समागम के बारे में उद्यमियों एवं दस्तकारों को राज्य सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं का जानकारी देते हुए लाभ उठाने को कहा। इस दौरान विकास आयुक्त हस्तशिल्प जोधपुर के अधिकारी द्वारा हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं की जानकारी कराई। इसी प्रकार प्रबन्धक ईपीसीएच जोधपुर गोपाल शर्मा द्वारा उद्यमियों को एक्सपोर्ट के बारे में ऑनलाईन पंजीयन की जानकारी कराई। इस दौरान अशीष गौरा डिक्की द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को हस्तशिल्पी, उद्यमों की स्थापना के संबंध में दिये जाने वाली अनुदान योजनाओं, एमएसएमई डीआई जयपुर के सहायक निदेशक फुलसिंह द्वारा एमएसएमई की योजनाओं जानकारी कराई गई। इससे पूर्व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने जिला उद्यम समागम सेमीनार 2020 के बारे में दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।  
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि गुरूवार 20 फरवरी को कृषि विपणन बोर्ड, कृषि उपज मण्डी द्वारा कृषि प्रस्सकरण निति 2019, नाबार्ड द्वारा किसानों एवं उद्यमियों से संबंधित योजनाओं, लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा बैंकों से ऋण आवेदन प्रक्रिया संबंधी तथा पशु पालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी कराई जाएगी।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...