बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 19 फरवरी। परिसीमन से प्रभावित ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में परिसीमन से प्रभावित होने वाली ग्राम पंचायतों में निर्वाचक नामावलियों को नए सिरे से तैयार किया जाना हैं। उन्होने बताया कि परिसीमन से प्रभावित ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु घोषित पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 26 फरवरी को किया जाकर इसी दिन निर्वाचक नामावलियों का वार्डों, मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। एक मार्च विशेष अभियान की तिथी निर्धारित की गई है। 6 मार्च को दावें एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी होगी तथा 13 मार्च तक दावें एवं आक्षेपों का निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि 20 मार्च तक पूरक सूचियों की तैयारी की जाकर 23 मार्च को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  
प्रभावित होने वाली निर्वाचक नामावलियों से संबंधित ग्राम पंचायतें-
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में प्रभावित होने वाली निर्वाचक नामावलियों से संबंधित ग्राम पंचायतें यथा बाडमेर पंचायत समिति मेें ग्राम पंचायत गरल एवं मीठड़ा, चैहटन में तारातरा, भोजारिया, चैहटन, केरनाडा, पौशाल, चैहटन आगोर एवं कोनरा विलायतशाह, धोरीमना में खारी एवं कातरला खिलेरियान, शिव में स्वामी का गांव एवं नेगरड़ा, सिवाना में देवन्दी, महिलावास एवं अर्जियाणा, पाटोदी में साजियाली रूपजी राजाबेरी एवं डउकियों का तला, धनाऊ में सांवा, नवातला राठौड़ान एवं सारणों की नाडी, सेड़वा में गुले की बेरी तथा आडेल में आसुओं की ढाणी एवं खारड़ी बेरी है, जिसके लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...