गुरुवार, 22 अगस्त 2019

श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के प्रस्ताव तीन दिन मंे भिजवाएं: गुप्ता


बाड़मेर जिले मंे मनरेगा के तहत होगा श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान का विकास

                बाड़मेर, 22 अगस्त। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे मनरेगा के तहत श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान का विकास करवाया जाना है। इसके लिए मॉडल एस्टीमेंट के अनुरूप आगामी दिन मंे आनलाइन प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशांे के अनुसार श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास, चारागाह विकास, खेल मैदान तथा आदर्श तालाब के कार्य प्राथमिकता से करवाए जाने है। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान के विकास के मॉडल एस्टीमेंट तैयार करवाया गया है। इसके अनुसार श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान मंे टिन शेड, टांका निर्माण, पौधारोपण के अलावा शौचालय का निर्माण भी करवाया जाना है। उन्हांेने कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे को ग्राम पंचायतांे मंे श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि के अनुरूप तकनीकी प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक रूप से तीन दिन मंे भिजवाने के निर्देश दिए। ताकि कार्य की स्वीकृति जारी की जा सके। जिला कलक्टर गुप्ता ने कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे को मनरेगा मंे कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मनरेगा के तहत प्रस्तावित कार्याें एवं राज्य स्तर से मिले निर्देशांे के बारे मंे जानकारी दी। अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह ने विभिन्न तकनीकी पहलूआंे से अवगत कराया। बैठक के दौरान एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...