सोमवार, 14 जनवरी 2019

प्रत्येक चिकित्सालय मंे टेमी फ्लू की उपलब्धता सुनिश्चित करें : गुप्ता


जिला कलक्टर ने दिए जलापूर्ति के लिए कंटीजेंसी प्लान भिजवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 14 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं परियोजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रत्येक चिकित्सालय मंे टेमी फ्लू की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कंटीजेंसी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजश्री योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि लाभांवितांे को निर्धारित समयावधि पर किश्त का भुगतान हो जाए। उन्हांेने स्वाइन फ्लू के रोगियांे के उपचार एवं संबंधित क्षेत्रांे मंे स्क्रीनिंग की प्रक्रिया के बारे मंे पूछा। उन्हांेने कहा कि जिले के प्रत्येक चिकित्सालय मंे टेमी फ्लू उपलब्ध होनी चाहिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने आर ओ प्लांटस के संचालन एवं जलप्रदाय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को निर्देश दिए कि क्लोजर के दौरान लोकल सोर्सेज के जरिए जलापूर्ति शुरू करवाने के प्रयास किए जाए। उन्हांेने आगामी दिनांे मंे जलापूर्ति के लिए गांवांे की सूची तथा कंटीजेंसी प्लान अतिशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। ताकि प्रभावित इलाकांे मंे पेयजल परिवहन की स्वीकृतियां जारी की जा सके। उन्हांेने बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से जुड़े ऐसे गांवांे मंे जलापूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश दिए, जहां पर पाइप लाइन बिछाने के साथ अन्य कार्य पूरा हो चुका है। ताकि ग्रामीण क्लोजर से पहले टांकांे वगैरह मंे पानी एकत्रित भी कर सके। जिला कलक्टर ने बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त अनिल झिगोनिया को अगले सप्ताह तक समस्त पेंशनरांे का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मेडिकल कालेज, दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने, पेंशनरांे के सत्यापन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, गौरव पथ, बाड़मेर शहर मंे पाइप लाइन बिछाने के लिए अनापति प्रमाण पत्र जारी करने, भारत माला प्रोजेक्टस, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को जिला कलक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत हुए कार्याें की जीयो टेगिंग करवाने के संबंध मंे निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, डी.पी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...