सोमवार, 14 जनवरी 2019

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार 16 मजिस्टेªट नियुक्त


                बाडमेर, 14 जनवरी। जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता ने दंड प्रक्रिया संहिता 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए आगामी दिनांे मंे धार्मिक पर्वाें के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार 16 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 
                जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 12 फरवरी को देवनारायण जयंती, 17 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती, 18 फरवरी को स्वामी रामचरण जयंती, 19 फरवरी को गुरू रविदास जयंती, 22 फरवरी को गाडगे महाराज जयंती, 1 मार्च को महर्षि दयानंद जयंती, 4 मार्च को महाशिवरात्रि, 20 मार्च को होलिका दहन, 21 मार्च को धुलंडी मनाई जाएगी। इस दौरान जिले मंे सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे धार्मिक पर्वाें पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन मजिस्ट्रेटस की नियुक्ति की गई है। जिला मजिस्ट्रेट गुप्ता की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर मजिस्ट्रेट को बाड़मेर शहर, उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखंड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखंड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखंड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखंड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखंड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखंड मजिस्टेªट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी, पचपदरा तहसीलदार को तहसील पचपदरा ग्रामीण क्षेत्र, बाड़मेर तहसीलदार को तहसील क्षेत्र बाड़मेर ग्रामीण, सेड़वा तहसीलदार को तहसील क्षेत्र सेड़वा एवं धनाउ, तहसीलदार समदड़ी को तहसील क्षेत्र समदड़ी, गिड़ा तहसीलदार को तहसील क्षेत्र गिड़ा एवं तहसीलदार गडरारोड़ को तहसील क्षेत्र गडरारोड़ के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनको निर्देश दिए गए है कि इन पर्वाें के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की पालना सुनिश्चित करें। संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र मंे शांति एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...