शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

काम मांगों विशेष अभियान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित


                बाड़मेर, 11 जनवरी। बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार की मांग, जोब कार्डो के सत्यापन एवं नवीन जॉब कार्ड जारी करने के लिए काम मांगों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक कालूराम ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत काम मांगों विशेष अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02982-221270 है। कन्ट्रोल रूम में डाटा एंट्री आपरेटर पिंकी 9660939232 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे और मदन सिंह सिसोदिया 9549915960 को दोपहर 2 से 7 बजे नियुक्त किया गया हैं। यह नियंत्रण कक्ष  20 जनवरी तक कार्यरत रहेगा। इनको प्राप्त होने वाले समस्त फोन कॉल्स का रजिस्टर में इंद्राज करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि राज्य स्तर पर जोब कार्ड पंजीकरण, मानव दिवस सृजन, 100 दिवस पूर्ण करने वाले परिवार,विलंबित भुगतान, कार्य की मांग करने वाले परिवार, व्यक्ति, शून्य उपस्थिति की मस्टररोल, ग्राम पंचायतवार बेरोजगारी भत्ता की स्थिति, कार्य की मांग करने वाले नए परिवारांे की संख्या के आधार पर समीक्षा की जाएगी। उनके मुताबिक समस्त विकास अधिकारियांे को निर्धारित प्रारूप मंे प्रतिदिन चार बजे तक सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...