सोमवार, 21 जनवरी 2019

हैंडपंप खुदाई के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश


दिव्यांगांे को प्राथमिकता से प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश

                बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने हैंडपंप खुदाई के कार्य मंे तेजी लाने एवं इसके लिए अतिरिक्त रिंग लगाने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे स्वीकृत हैंडपंप के कार्याें की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि हैंडपंप खुदाई के कार्याें को तेजी से पूरा करवाएं, ताकि आगामी दिनांे मंे संबंधित इलाकांे मंे आमजन को राहत मिल सके। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को प्राथमिकता से दिव्यागांे के प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि दिव्यांगांे के प्रमाण पत्र जारी करने के प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित नहीं रहने चाहिए। इस दौरान आरसीएचओ प्रीत मोहिन्दर सिंह नेे बताया कि स्वाइन फ्लू के सर्वे के लिए सोमवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है। जो 23 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत प्रभावित लोगांे को टेमी फ्लू देने के साथ सी केटेगरी वाले रोगियांे को चिकित्सालय मंे भर्ती कराया जाएगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम के निर्देशन मंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव मितल को ओपीडी एवं जांच का कार्य नजदीक मंे हो, इसका मैप तैयार करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजांे को अनावश्यक दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत प्राप्त होने वाली परिवेदनाआंे मंे प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कृषि कनेक्शनांे की जानकारी लेने के साथ ऐसे गांवांे की वास्तवित स्थिति का सत्यापन करवाने के लिए कहा, जिन ग्राम पंचायतांे के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, डी.पी.सोनी, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, छगनलाल खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...