सोमवार, 21 जनवरी 2019

जिला कलक्टर ने किया बाड़मेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक का निरीक्षण


बैंक की अमानतांे, ऋण वितरण एवं वसूली की समीक्षा करके आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को दी बाड़मेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने किसानांे के हितार्थ चलाई जा रही योजनाआंे एवं प्रगति की जानकारी लेने के साथ बैंक कार्मिकांे को आवश्यक निर्देश दिए।
                दी बाड़मेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को प्रधान कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ कार्य प्रणाली के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने बैंकिंग स्टाफ से बैंक की अमानतों, ऋण वितरण, वसूली एवं ऋण माफी योजना, ग्राम सेवा सहकारी समितियांे की आर्थिक स्थिति, प्रशासनिक ढ़ाचे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित बैंकिंग स्टाफ ने बताया कि दी बाड़मेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की 25 शाखाएं है। बैंक की ओर से किसानांे को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रबी एवं खरीफ फसल के लिए ऋण दिया जाता है। उन्हांेने बताया कि 1 लाख 57 हजार किसानांे को ऋण वितरण किया गया। वहीं 415 करोड़ रूपए ऋण माफी योजना मंे माफ किए गए है। बैंक की ओर से 16 एटीएम संचालित किए जा रहे है। बाड़मेर जिले मंे 283 ग्राम सेवा सहकारी समितियां है। इनके माध्यम से किसानांे को ऋण वितरण किया जाता है। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक एम.एल.संखलेचा, हरीराम पूनिया, अमराराम समेत कई विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...