सोमवार, 21 जनवरी 2019

महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमांे को प्राथमिकता दें : गुप्ता


बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सप्ताह मंे होंगे कई आयोजन

                बाड़मेर, 21 जनवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे मंे महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमांे को प्राथमिकता दी जाए। इस पुनीत कार्यक्रम की जिस मंशा से शुरूआत की गई है उसके अनुरूप आयोजन होना चाहिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिन विभागांे को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इसको गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सप्ताह के दौरान 22 जनवरी को प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन होगा। इस दौरान स्कूली एवं राजकीय महिला महाविद्यालय की बालिकाआंे को बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ दिलाई जाएगी। इसका जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया है। उन्हांेने बताया कि 23 जनवरी को आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर बालिकाआंे को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी तरह 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा। वहीं 25 जनवरी को राजकीय विद्यालयांे की छात्राआंे को लाडली फिल्म दिखाने के अलावा आमजन को लोक कलाकारों के जत्थांे के जरिए नुक्कड़ नाटकांे के जरिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसी दिन पीसीपीएनडीटी समन्वयक कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए पीसीपीएडीटी एक्ट की जानकारी देंगे। इसके उपरांत 26 जनवरी को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सप्ताह का समापन होगा। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने अपने सुझाव दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य ललिता मेहता, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...