सोमवार, 7 मई 2018

समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं : बैरवा


                बाड़मेर, 07 मई। आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। आयोजना विभाग के निदेशक ओमप्रकाश बैरवा ने सरणू पनजी मंे राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर निदेशक बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि न्याय आपके द्वार के तहत आमजन की राजस्व एवं अन्य समस्याआंे का निस्तारण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाए। सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करें। ताकि अभियान की सार्थकता साबित हो सके। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र एवं सहायक कलक्टर अभिलाषा चौधरी ने अभियान के दौरान संपादित किए गए कार्याें की जानकारी दी। शिविर मंे उज्ज्वला योजना के 5 गैस कनेक्शन, 14 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्वीकृतियां तथा पांच आवासीय पटटे वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...