सोमवार, 7 मई 2018

खाद्यान्न एवं चीनी का वितरण प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम करेंगे


                बाड़मेर, 07 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बाड़मेर जिले मंे खाद्यान्न एवं चीनी उचित मूल्य दुकानदारांे को वितरण करने के कार्य क्रय-विक्रय सहकारी समिति, भंडार के स्थान पर प्रबंधक नागरिक आपूर्ति राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से किया जाएगा।
                जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए परिवहनकर्ता की नियुक्ति हो चुकी है। माह जून 2018 के आवंटन अनुसार खाद्यान्न एवं चीनी का वितरण कार्य निगम की ओर से किया जाएगा। इसके लिए बाड़मेर जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि निगम के पंजाब नेशनल बैंक, औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर के खातांे मंे आरटीजीएस, डीडी, बैंक चैकर, केश जमा करवाकर निगम कार्यालय को सूचित करें। सभी दुकानदारांे को अपनी जमा पर्ची मंे अपने पास मशीन के नंबर आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश दिए गए है। आवंटन की राशि 10 मई तक आवश्यक रूप से जमा करानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...