सोमवार, 7 मई 2018

शिविरांे मंे मौके पर आमजन की परिवेदनाआंे का निस्तारण करें : नेहरा


                बाड़मेर, 07 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालतांे मंे समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की अधिकाधिक परिवेदनाआंे का निस्तारण करें। इसके लिए शिविर आयोजन से पूर्व विभागीय कार्मिकांे की टीमांे को संबंधित गांवांे मंे भेजा जाए। कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविर आयोजन से पूर्व ग्रामीणांे की समस्याआंे को चिन्हित कर लें। ताकि शिविर के दौरान अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को वृहद स्तर पर राहत पहुंचाई जा सके। उन्हांेने पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को हैडपंप एवं टयूबवैल खुदाई के कार्याें मंे अपेक्षित प्रगति लाने तथा अवैध कनेक्शनांे के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को टीकाकरण एवं ग्राम स्वराज अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सड़कांे के किनारे झाड़ियांे की कटाई करवाने के लिए कहा गया। उन्हांेने आगामी दिनांे मंे मौसम मंे किसी भी प्रकार का बदलाव होने की स्थिति मंे नियंत्रण कक्ष एवं विभागीय स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, एस.डी.सोनी, नरेश कुमार राठौड़, सुनील बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...