सोमवार, 7 मई 2018

बाड़मेर मंे अप्रधान खनिजांे के खनन पटटांे की ई-निलामी होगी


                बाड़मेर, 07 मई। बाड़मेर जिले मंे राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के अध्याय तृतीय के अन्तर्गत अप्रधान खनिजांे के खनन पटटे खुली ई-निलामी के माध्यम से आवंटित किए जाने है।
                खनि अभियंता गोरधनराम ने बताया कि खनिज मैसनरी स्टोन, निकट ग्राम दरूड़ा मंे 16 प्लांटांे की ई-निलामी की जानी है। इसके लिए इच्छुक बोलीदाता आवेदन शुल्क एवं बिड की प्रतिभूति राशि 16 एवं 17 तथा 21 मई 2018 तक जमा कर ई-निलामी मंे भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.mines.rajasthan.gov.in तथा सेवा प्रदाता की वेबसाइट www.mstcecommerce.com पर भी उपलब्ध है। जहां से डाउनलोड की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...