गुरुवार, 12 जुलाई 2018

तहसीलदारांे को आम रास्ते के विवाद प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जन सुनवाई मंे सुनी आमजन की समस्याएं

                बाड़मेर, 12 जुलाई। तहसीलदार आम रास्ते के विवादांे को प्राथमिकता से निपटाते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। सरकारी भूमि पर होने वाले अतिक्रमणांे को हटाने के साथ रास्ते से जुड़े प्रकरणांे मंे त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज भुगतान संबंधित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने कहा कि बिजली,पानी से जुड़े प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति मंे दर्ज प्रकरणांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि मंे जांच रिपोर्ट भिजवाएं। उन्हांेने दो माह के उपरांत भी प्रत्युतर नहीं भिजवाने वाले तहसीलदारांे, विकास अधिकारियांे एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने विभागवार प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को तत्काल जांच रिपोर्ट भिजवाने के लिए कहा। उन्हांेने संवत 2073 के आदान अनुदान संबंधित सूचियां भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने बजट घोषणा की क्रियान्विति सुनिश्चित करने, आदर्श मदरसा संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आमजन की ओर से 151 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को परिवेदनाओं का त्वरित गति से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की ओर से विद्युत कनेक्शन करवाने, अतिक्रमण हटवाने, रड़वा गांव से बालेरा पंचायत को जोड़ने वाले सरकारी कटान मार्ग को खोलने तथा ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाने, नाली निर्माण करवाने, भुगतान दिलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, पेंशन स्वीकृत करवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...