मंगलवार, 12 जून 2018

राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करें: नकाते



मीठड़ा खुर्द मंे आयोजित राजस्व शिविर मंे हुआ आमजन की कई समस्याआंे का समाधान
                बाड़मेर, 12 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे राजस्व शिविरांे मंे राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। ग्रामीणांे से आपसी समझाइश करते हुए अधिकाधिक गांवांे को वाद मुक्त घोषित करवाने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को मीठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांवांे को वाद रहित घोषित करवाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इस अभियान के जरिए ग्रामीणों से जुड़ी समस्त प्रकार की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। जिला कलक्टर नकाते ने राजस्व एवं अन्य मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हांेने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के आह्वान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी खुशाल यादव ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत आयोजित हो रहे राजस्व शिविरांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। राजस्व शिविर मंे कई प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। इसके अलावा उज्ज्वला योजना मंे निःशुल्क गैस कनेक्शन तथा विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को दस्तावेजांे का वितरण किया गया। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने शिविर मंे काउंटरांे पर पहुंचकर विभिन्न विभागांे की ओर से निष्पादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। शिविर मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
न्याय आपके द्वार शिविर का मूल्यांकन: न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत माधासर में बायतू उपखंड अधिकारी हेताराम चौहान के निर्देशन मंे राजस्व शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ तथा आयोजना विभाग जयपुर की सर्वे टीम केे सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, सांख्यिकी निरीक्षक अंकित कुमार यादव ने सर्वेक्षण प्रपत्र भरकर न्याय आपके द्वार शिविर का मूल्यांकन किया। युवा विकास प्रेरक अंकित शर्मा ने राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं भामाशाह ,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ,श्रमिक कार्ड योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। शिविर मंे विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार विजयसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...