मंगलवार, 12 जून 2018

छह कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का अनुबंध समाप्त


नोटिस के बावजूद कार्यग्रहण नहीं करने पर अनुबंध निरस्त

                बाड़मेर, 12 जून। हड़ताल पर चल रहे मनरेगा संविदा कार्मिकांे को नोटिस के बावजूद कार्यग्रहण नहीं करने पर छह कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।
                अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे हड़ताल पर चल रहे मनरेगा संविदा कार्मिकांे को तीन दिन मंे कार्यग्रहण करने के नोटिस जारी किए गए। विभिन्न पंचायत समितियांे मंे अनुबंध पर कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक स्वेच्छापूर्वक अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित चल रहे थे। इनको विकास अधिकारियों ने कई मर्तबा कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए। लेकिन इन्हांेने कार्यग्रहण नहीं किया। इन निर्देशांे की पालना मंे कार्यग्रहण नहीं किया जाना अनुबंध की धारा 6 के बिन्दू संख्या 2 का उल्लंघन एवं अनुचित आचरण की श्रेणी मंे आता है। उन्हांेने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए शिव पंचायत समिति मंे कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक मनीष जैन, धोरीमन्ना मंे मनोहरलाल बिंद, बालोतरा मंे मुकेश कुमार ढाका, सेड़वा मंे मोतीलाल मीणा, सिणधरी मंे पवन शर्मा एवं बाड़मेर मंे राजेश सारण का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...