मंगलवार, 12 जून 2018

कर्ज माफी से किसानांे को मिली राहत : कागा


मीठे का तला मंे आयोजित शिविर मंे 1154 सदस्यांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण

                बाड़मेर, 12 जून। राज्य सरकार किसानांे के हितांे को लेकर संवेदशील है। किसानांे की पीड़ा को समझते हुए प्रदेश मंे कर्ज माफी का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इससे किसानांे को राहत मिली है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने मंगलवार को मीठे का तला ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के कल्याण के लिए कई कदम उठाए है। कृषि बीमा योजना मंे राशि बढोतरी के साथ 30 सितंबर 2017 तक के बकाया ऋण मंे से 50 हजार रूपए का ऋण माफ कर किसानांे को राहत प्रदान की गई है। उन्हांेने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के जरिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन कर राजस्व प्रकरणांे एवं आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने फसली ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मीठे का तला ग्राम सेवा सहकारी समिति के 1154 सदस्यांे की 277.16 लाख मंे से 111 सदस्यांे के 28.82 लाख रूपए की ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किए। विधायक कागा ने 25 सदस्यांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर मंे समिति अध्यक्ष मुरादखान, सरपंच हाजरा देवी, पूर्व अध्यक्ष हाजी कायम खान, बरकत खान, गडरारोड़ शाखा के ऋण पर्यवेक्षक गेनाराम, चौहटन शाखा के ऋण पर्यवेक्षक गुमानसिंह राजपुरोहित,व्यवस्थापक हेमसिंह कोनरा, मदनलाल, सुरताराम, रूपाराम, नेमाराम,स्वरूपसिंह, राजू बिश्नोई समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नागड़दा मंे शिविर बुधवार को : नागड़दा ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर बुधवार को ऋण माफी शिविर आयोजित होगा। इस दौरान किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...