सोमवार, 11 जून 2018

ऋण माफी राज्य सरकार का साहसिक कदम : चौधरी


नवातला मंे आयोजित शिविर मंे 641 किसान ऋण माफी से लाभांवित

                बाड़मेर, 11 जून। राज्य सरकार ने किसानांे के हितांे को प्राथमिकता देते हुए कर्ज माफी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राजस्थान के इतिहास मंे किसानांे के लिए सबसे बड़ा फायदा दिया गया है। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने सोमवार को नवातला मंे आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानांे को 30 सितंबर 2017 तक के बकाया ऋण मंे से 50 हजार रूपए का ऋण माफ कर किसानांे को राहत प्रदान की गई है। इसके अलावा किसानांे के लिए राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। इस शिविर मंे 641 किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कर लाभांवित किया गया। शिविर के दौरान दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार भंवरदान चारण, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मोड़सिंह, नखतसिंह, उम्मेदाराम, ठाकरसिंह चौधरी, सरपंच पपीया बानो, अबु खान, कल्याणसिंह सिसोदिया समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अध्यक्ष कल्याणसिंह एवं नरेन्द्र डउकिया ने आभार जताया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...