सोमवार, 11 जून 2018

उत्सव की तरह मनाए योग दिवस : नकाते


जिला कलक्टर ने योग दिवस को लेकर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 11 जून। योग दिवस को उत्सव की तरह मनाएं। आदर्श स्टेडियम मंे 21 जून को आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके लिए उपखंड एवं विकास समुचित तैयारी करें। जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह मंे सेना, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस एवं वायुसेना के अधिकारियांे से भी अधिकाधिक तादाद मंे जवानांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने का अनुरोध किया। उन्हांेने योग दिवस का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए होर्डिग्स, पेम्पलेट तथा सोशियल मीडिया का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समारोह स्थल पर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के लिए विभागांे की ओर से स्टाल लगाए जाए। उन्हांेने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग की ओर से काढ़ा पिलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्य समारोह एवं जिले भर मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे के साथ स्वयंसेवी संगठनांे, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट, एनसीसी कैडेट एवं गणमान्य नागरिकांे से योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया।  उन्होंने यातायात, वाहन पार्किग एवं प्रवेश तथा निकास संबंधित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने योग दिवस में भागीदारी के लिए घर-घर पीले चावल बांटने के साथ  स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से भी व्यक्तिगत संपर्क करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सभी विभाग सक्रियता के साथ दिए गए दायित्वों का समय पर निर्वहन करें। उन्होंने योग कार्यक्रम चलाने वाली संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की भागीदारी के साथ निरन्तर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गांव गांव तक योग का संदेश पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, यातायात, बिजली सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे ने अब तक की गई तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने योग दिवस समारोह संबंधित पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया। बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा, सीमा सुरक्षा बल के अंजलि कुमार पवन, पूलिस उप अधीक्षक रतनलाल, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, आयुक्त पंकज मंगल, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डा.एल.आर.विश्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, प्रोफेसर मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, केयर्न इंडिया के राहूल शर्मा, डा.रणवीरसिंह, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...