सोमवार, 28 मई 2018

समय पर काम नहीं करने वाली फर्माें पर जुर्माना लगाने के निर्देश


शहर मंे खुले मैन होल चिन्हित करने के साथ दो दिन मंे ढक्कन लगाने के निर्देश

                बाड़मेर, 28 मई। जलदाय विभाग टयूबवैल एवं हैडपंप खुदाई का कार्य निर्धारित समयावधि मंे पूरा नहीं करने वाली फर्माें पर जुर्माना लगाए। डिस्काम समस्त इलाकांे मंे सुचारू विद्युतापूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि जलप्रदाय योजनाआंे का संचालन प्रभावित नहीं हो। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड वार टयूबवैल एवं हैडपंप खुदाई के कार्याें की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि इसमंे अपेक्षा के अनुरूप प्रगति लाई जाए। ताकि गर्मी के मौसम मंे अधिकाधिक लोगांे को इसका फायदा मिल सके। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे खुले मैन होल चिन्हित करने के साथ उन पर अगले दो दिनांे मंे ढक्कन लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने खुले मैन होल की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रूडिप के सहायक अभियंता को 7 जून तक आवश्यक रूप से फ्लो टेस्ट करवाने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर नकाते ने जिले मंे समस्त स्थानांे पर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को शहर मंे आपूर्ति होने वाली पानी की गुणवत्ता की जांच करने एवं नमूने लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय परिसर मंे मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र से मुख्य द्वार तक सड़क निर्माण एवं गौरव पथ तथा मिसिंग लिंक के कार्य करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त अधिकारियांे को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...