सोमवार, 28 मई 2018

योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं


                बाड़मेर, 28 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे को शामिल करें। जिला स्तर, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस आयोजित करने के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर आदर्श स्टेडियम मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि कि आमजन के साथ सभी विभाग योग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराए। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्हांेने कहा कि जिला स्तरीय समारोह मंे आमजन से प्रातः 6 बजे आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को आदर्श स्टेडियम मंे स्टेज,माइक, बेरेकेटिंग, पेयजल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस के संबंध में प्रचार सामग्री प्रकाशित करवाने के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन करने के साथ आमजन को योग दिवस समारोह मंे आमंत्रित करने के लिए पीले चावल भी बांटने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे अधिकाधिक स्थानांे पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। पार्षदांे एवं मौजीज लोगांे की बैठक आयोजित करते हुए उनको योग दिवस समारोह मंे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे भी योग से संबंधित अधिकाधिक होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। उन्हांेने पतजंलि योग पीठ के योग शिक्षकांे की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागीय योजनाओं संबंधित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी लाला राम विश्नोई ने योग दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ,पंतजलि योग पीठ के खेमाराम आर्य, केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत कई विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...