मंगलवार, 1 मई 2018

स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ श्रमदान


                बाड़मेर, 01 मई। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एवं खान सुरक्षा महानिदेशक के निर्देशानुसार वेदांता केयर्न आयल एंड गैस के भाग्यम क्षेत्र मंे स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े की ज्योति रंजन एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी रामसिंह बोथिया ने स्वच्छता के लिए भाग्यम बेस केंप पर विभिन्न टीमांे का गठन कर विधिवत शुरूआत की।
                स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न विभागांे के इंजीनियरांे, सुरक्षा विभाग, हेल्थ एवं सेफ्टी विभाग, एडमिन विभाग के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे तथा स्थानीय लोगांे ने प्लास्टिक बैंग एवं कचरे को एकत्रित करके स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन समारोह मंे ज्योति रंजन ने इस अभियान का जीवन मंे अपनाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता की इस मुहिम मंे जुड़कर देश को नया आयाम दें। समाजसेवी रामसिंह बोथिया ने स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन के लिए वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हांेने कहा कि सफाई एवं स्वास्थ्य जीवन के पूरक है। उन्हांेने इस तरह के अभियानांे के जरिए समाज मंे जागरूकता लाने की बात कही। सिक्युरिटी मैनेजर नीलकमल ने स्वच्छता अभियान का बहुआयामी बताते हुए इसको निरंतर जारी रखने की बात कही। सीएसआर टीम के डा.उमा बिहारी द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता से हमारा मान सम्मान जुड़ा हुआ है। वेदांता केयर्न सीएसआर टीम बड़े लक्ष्य के अनुसार इस मुहिम से जुड़ी हुई है। इस कार्यक्रम मंे आरडीओ के धीराराम, अजयकुमार के साथ अन्य टीम सदस्यांे ने श्रमदान देकर भागीदारी निभाई। इस दौरान घनश्याम, राहुल शर्मा, नवनीत, कुतिश शर्मा, मोहन चन्द्रा, फायर टीम के रमेश कुमार, शमशेर अली समेत कई अधिकारियांे ने कार्मिकांे ने श्रमदान मंे शिरकत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...