बुधवार, 2 मई 2018

न्याय आपके द्वार का ग्रामीणांे को मिले अधिकाधिक फायदा : कागा


लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण,लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

                बाड़मेर, 02 मई। राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान करने के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मंे अधिकाधिक ग्रामीणांे को लाभांवित करवाया जाए। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने सोनड़ी मंे राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही।
                चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसमंे समस्त विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर शिविरांे मंे उपस्थित होने के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा उठाने का आहवान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव एवं सेड़वा तहसीलदार सुनील कटेवा ने शिविर के संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शिविर मंे विकास अधिकारी किशनलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा, उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने ग्रामीणांे को विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को स्वीकृति आदेश एवं राजस्व प्रकरणांे संबंधित दस्तावेज वितरित किए। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को बाड़मेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याआंे का मौके पर समाधान करने के साथ लाभार्थियांे को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
                रामसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा ने अभियान के दौरान निष्पादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का आपसी समझाइश से निस्तारण किया जाए। इसके अलावा विभिन्न विभागांे की ओर से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से ग्रामीणांे को लाभांवित किया जा रहा है। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियांे को गैस कनेक्शन एवं चूल्हे वितरण किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियांे को स्वीकृति पत्र तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविरांे मंे ग्रामीणांे को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। बायतू उपखंड क्षेत्र मंे जाजवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर मंे उपखंड अधिकारी हेताराम समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के निर्देशन मंे आमजन की समस्याआंे का समाधान किया गया। इस दौरान ग्रामीणांे को विभिन्न योजनाआंे के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...