मंगलवार, 1 मई 2018

ग्रामीणांे को रोडवेज बस की सौगात, अधिकाधिक लोगांे को राहत पहुंचाएं


राजस्व लोक अदालत अभियान मंे अधिकाधिक मामलांे का निस्तारण करने के निर्देश

                बाड़मेर, 01 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान मंे राजस्व प्रकरणांे के साथ आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को राणीगांव, तारातरा मठ एवं बलाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे के निरीक्षण के उपरांत संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जमीन के बंटवारे, नामांतरण, अभिलेख शुद्विकरण समेत अन्य राजस्व प्रकरणांे प्रकरणांे का समाधान कर अधिकाधिक लोगांे को राहत पहुंचाएं। उन्हांेने कहा कि आपसी समझाइश के जरिए राजस्व प्रकरणांे को निस्तारित करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि जिला प्रशासन उनके गांव मंे पहुंचा है, ऐसे मंे जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का अधिकाधिक फायदा उठाएं। जिला कलक्टर नकाते ने राणीगांव मंे आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणांे की मांग पर रोडवेज बस सेवा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ग्रामीणांे ने बताया कि कुछ समय पूर्व रोडवेज बस सेवा बंद होने से ग्रामीणांे को दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलक्टर ने खराब हैडपंपांे की तत्काल मरम्मत कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उगम कंवर पत्नी गजेसिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र उनके परिजनांे को सुपुर्द किया। उन्हांेने विभागवार निष्पादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने राजस्व लोक अदालत के दौरान बंटवारे, म्यूटेशन, तरमीम संबंधित कार्याें की जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि 15 विभागांे के कार्मिकांे की ओर से आमजन को सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को हरजियानी राइकांे की ढाणी मंे बंद पड़ी आंगनबाड़ी के मामले मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक कलक्टर अभिलाषा चौधरी, तहसीलदार मंगतूराम, विकास अधिकारी रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...