मंगलवार, 1 मई 2018

42 साल बाद हुआ नाम शुद्विकरण एवं जमीन का बंटवारा


राजस्व लोक अदालत अभियान ग्रामीणांे के लिए साबित हुआ वरदान

                बाड़मेर, 01 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान बलाउ निवासी तीन भाइयांे के लिए वरदान साबित हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शिविर मंे उनको नाम शुद्विकरण एवं जमीन के बंटवारे संबंधित दस्तावेज सौंपे तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
                बलाउ ग्राम पंचायत निवासी भीयाराम, भीखाराम एवं बगताराम के जमीन संबंधित दस्तावेजांे मंे करीब 42 वर्ष गलत इन्द्राज हो गए। जब इनको गलत नाम इन्द्राज होने की जानकारी मिली तो कई बार सरकारी कार्यालयांे मंे पहुंचकर नाम शुद्विकरण करने का अनुरोध किया। लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उनकी आयु करीब 70 से 80 वर्ष होने से इनको जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानांे पर जाने मंे भी दिक्कत होने लगी। जब इनको पता चला कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर आयोजित हो रहा है, जहां पर जमीन संबंधित समस्त मामले निपटाए जाएंगे। इस पर उन्हांेने शिविर मंे पहुंचकर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र एवं अन्य राजस्व अधिकारियों से नाम शुद्विकरण का अनुरोध किया। इस पर तत्काल नाम शुद्विकरण की कार्रवाई करते हुए इनके अनुरोध पर जमीन का बंटवारा किया गया। शिविर मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इनको नाम शुद्वि एवं बंटवारे की प्रतिलिपि सुपुर्द की। उन्हांेने उपस्थित अधिकारियांे को आभार जताते हुए कहा कि शिविर की बदौलत उनका काम एक दिन मंे हो गया। यह शिविर उनके लिए वरदान साबित हुआ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...