शनिवार, 21 अप्रैल 2018

सिणधरी उपखंड मंे आयोजित होने वाली लोक अदालतांे का कार्यक्रम घोषित


                बाडमेर, 21 अप्रैल। सिणधरी उपखंड क्षेत्र मंे 1 मई से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
                सिणधरी उपखण्ड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को कोशलु एवं नेहरों की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोशलु, 5 मई को अटल सेवा केन्द्र आडेल, 11 मई को अटल सेवा केन्द्र निम्बलकोट, 12 मई को पांयला खुर्द व मोतीसरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पांयला खुर्द, 16 मई को होडू, लुखों की ढाणी व सारणों का तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र होडू, 17 मई को अटल सेवा केन्द्र डण्डाली, 21 मई को अटल सेवा केन्द्र करना, 22 मई को बिलासर व कमठाई ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कमठाई, 28 मई को सणपा मानजी एवं खरंटिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सणपा मानजी एवं 29 मई को चाडों की ढाणी एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत के लिए पंचायत मुख्यालय चाडों की ढाणी में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 जून को जूना मीठा खेडा एवं भाटा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जूना मीठा खेडा, 7 जून को दाखां एवं धनवा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र दाखां, 11 जून को सिणधरी चारणान व नाकोडा ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय सिणधरी चारणान, 12 जून को अटल सेवा केन्द्र कादानाडी, 13 जून को अटल सेवा केन्द्र लोलावा, 19 जून को अटल सेवा केन्द्र सिणधरी चौसीरा, 20 जून को अटल सेवा केन्द्र एड सिणधरी, 21 जून को अटल सेवा केन्द्र सड़ा, 25 जून को अटल सेवा केन्द्र खारा महेचान, 26 जून को भूका वगतसिंह एवं लोहिडी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भूका वगतसिंह तथा 27 जून को अटल सेवा केन्द्र पांयला कला में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...