शनिवार, 21 अप्रैल 2018

नंदघर उत्सव से बच्चांे मंे बढ़ेगा आत्म विश्वास : नकाते


राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना की क्रियान्विति मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवान

                बाडमेर, 21 अप्रैल। ग्रामीण बच्चांे को नंदघर उत्सव के जरिए जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के लिए तैयार करना सराहनीय पहल है। निसंदेह इससे उनके आत्म विश्वास बढ़ेगा। नंदघर उत्सव जैसे आयोजन बच्चांे की बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाने मंे कामयाब होंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वेदांता समूह की ओर से आयोजित नंदघर उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लागू करने मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे और आशा सहयोगिनियांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हांेने जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं मातृ तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने मंे महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे प्रतिभाआंे की कमी नहीं है, उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है। नंदघर उत्सव के जरिए यह पहल की गई है। उन्हांेने समय-समय पर ऐसे आयोजन करने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर नकाते ने आमजन से इस्तेमाल में नहीं आ रहे खिलौने और पुस्तकों को आंगनबाड़ी केंद्रों को दान करने का आह्वान किया, ताकि जरूरतमंद बच्चों तक उन्हें पहुंचाया जा सके। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने महिला एवं बाल विकास योजनाआंे के साथ नंदघर के जरिए संचालित किए जा रहे कार्यक्रमांे की जानकारी दी। बाड़मेर जिले के 50 नंदघरांे के 100 से अधिक बच्चे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के साथ नंदघर उत्सव मंे शामिल हुए। उन्हांेने नृत्य,संगीत, चित्रकला एवं फैंसी डेªस प्रतियोगिताआंे मंे भाग लिया। समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य अतिथियांे ने बच्चांे को सम्मानित किया। इस दौरान नंदघर प्रोजेक्ट हेड रितु झिंगोन, केयर्न आयल एंड गैस के महाप्रबंधक अयोध्याप्रसाद गौड़ समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कबीर ने किया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...