सोमवार, 23 अप्रैल 2018

टैंकरांे से जलापूर्ति शुरू करवाने के निर्देश


                बाडमेर, 23 अप्रैल। जिले मंे प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति प्रारंभ की जाए। इसकी प्रभावी मोनेटरिंग के साथ टैंकरांे मंे फ्लोमीटर एवं जीपीएस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग करें। उन्हांेने टयूबवैल कमींशड करने एवं खराब हैंडपंपांे को तीव्र गति से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि किसी भी इलाके मंे पेयजल संकट की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति शुरू की जाए। उन्हांेने टैंकरांे से जलापूर्ति का रूट चार्ट एवं निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियांे को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शनांे के कार्य मंे तेजी लाने एवं ढीले तारांे को दुरस्त करवाने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा विभाग सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विशेष आयोजन के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। उन्हांेने फ्लो टेस्ट एवं इंदिरा कालोनी मंे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर को गौरव पथ के कार्य पूर्ण करवाने तथा सड़कांे के किनारे झाड़ियांे की कटाई करवाने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, उप निदेशक लोक सेवाएं अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, डा.हेमराज सोनी, अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता मोहम्मद अयूब, सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...