सोमवार, 23 अप्रैल 2018

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत आमजन को यातायात नियमांे के प्रति जागरूक करें: नकाते


सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी के साथ रैली के जरिए यातायात नियमांे की पालना का संदेश

                बाड़मेर, 23 अप्रैल। आमजन को यातायात नियमांे के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करके आमजन को यातायात नियमांे की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन करने के साथ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजित करने के साथ होर्डिग्स लगाए जाए। उन्हांेने आमजन को हेलमेट को बोझ नहीं समझने एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से इसके इस्तेमाल की बात कही। उन्हांेने कहा कि आमजन को यातायात सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक होना होगा। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सूचना केन्द्र मंे लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित किए गए पोस्टरांे एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे आयोजित होने वाली गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, शम्भूलाल बलाई, उप निरीक्षक विनीत चौहान, मीनाक्षी कैथरीन, थार सड़क सुरक्षा समिति के ओमप्रकाश मेहता, डा.बंशीधर तातेड़, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सड़क सुरक्षा अधिकारी बिमल शाह, लच्छाराम चौधरी, कोतवाल अमरसिंह, यातायात पुलिस प्रभारी शिवपालसिंह, राधा रामावत समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, डीएसपी सुभाषचन्द्र एवं अन्य अतिथियांे ने वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बाड़मेर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय पहुंची। जिला परिवहन कार्यालय मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने आमजन से यातायात नियमांे की पालना करने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए हम समाज एवं देश को होने वाली क्षति को रोक सकते है। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कहा कि यातायात नियमांे की पालना करने के साथ दुपहिया वाहन चालक स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें। हेलमेट को महज चालान से बचने के लिए साथ रखने की परिपाटी से बचे। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने आभार जताते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधित डाक्यूमेट्री प्रदर्शित की गई। प्रतियोगिता के विजेताआंे गजेसिंह, गिरधरसिंह, युवराज, अंजन कुमार, जेठाराम, विजसिंह, श्रवण कुमार, उम्मेदसिंह, भूपेन्द्रसिंह, ललित कुमार, सुमेरसिंह, मनोज कुमार को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत समेत यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक तथा केयर्न इंडिया के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। जिला परिवहन कार्यालय में केयर्न इण्डिया की ओर से सीट बैल्ट कन्वेंसर मशीन का लाईव डेमो दिया गया। जिला परिवहन अधिकारी मेघानी ने बताया कि मंगलवार को बालाजी फार्म हाउस पर वाहन चालकों के नेत्रांे की जांच करने के साथ यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...