सोमवार, 23 अप्रैल 2018

ग्राम स्वराज अभियान के तहत दिया स्वच्छता का संदेश


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। गिड़ा पंचायत समिति की जाजवा ग्राम पंचायत मंे ग्राम स्वराज अभियान के तहत सरपंच श्रीमती अमरू देवी की अध्यक्षता मंे केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ स्वच्छता का संदेश दिया गया।
                ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान जन धन योजना, उज्जवला योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, स्वच्छ भारत, जीवन ज्योति बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, सौभाग्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी तुलछाराम सारण ने कहा कि हम सभी लोग शौचालय का उपयोग शुरू कर देंगे तो आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता का वातावरण दे सकेंगे। केयर्न वेदांता के राहुल शर्मा ने ग्राम स्वराज अभियान की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य वीरमचंद, आरडीओ के जोगाराम सारण, धीराराम, शंभूराम एवं आशा सहयोगी बीना कंवर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पहले राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजवा मंे स्वच्छता आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमंे सीमा एंड गु्रप, सरूपाराम एंड गु्रप, सुरेश कुमार एंड गु्रप क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इनको पुरस्कृत किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत जाजवा के पांच स्वच्छता प्रेरकांे को टी-शर्ट एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत को कचरा पात्र भेंट किया गया।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...