सोमवार, 23 अप्रैल 2018

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन एवं पंचायतीराज दिवस समारोह 24 अप्रैल से


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। बाड़मेर जिले में 24 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायतीराज दिवस पर समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार मंे दोपहर 1 बजे जिला स्तरीय पंचायतीराज दिवस समारोह आयोजित होगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों टीकाकरण और स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक विकास आदि पर चर्चा की जाएगी तथा सभी विभाग अपनी योजनाओं का पठन करेंगे। उन्हांेने बताया कि पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति एवं स्वच्छता ग्राहियों द्वारा स्वच्छता रैली के पश्चात् ग्राम एवं वार्डवार दल बनाया जाकर घर-घर सम्पर्क कर स्वच्छता के दायित्व के बारे में खुले में शौच से मुक्त की स्थिति बनाए रखने के लिए समझाइश की जाएगी। साथ ही श्रमदान के जरिए सम्पूर्ण सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विद्यालयों में ड्राईंग और चित्रकला के साथ-साथ बाल पंचायतों में निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को मंगलवार को समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण तथा अन्य विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ग्राम सभाओं में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...