गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 12 अप्रैल। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार मंे जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे जोधासर इन्द्रोई के लिए रवाना होंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत शाम 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं यथा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण की प्रगति, वृद्धजनों हेतु पेंशन, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, एकल वृद्धजनों की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती यात्रा के लिए रोडवेज की ओर से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाने की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिले में पेंशनर्स समाज एवं वृद्ध कल्याण कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रतिनिधियों को भी बैठक मंे आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...