बुधवार, 28 मार्च 2018

कव्वाली कार्यक्रम मंे साबरी ब्रदर्स आज देंगे प्रस्तुतियां


राजस्थान दिवस समारोह परवान पर, 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन

                बाड़मेर, 28 मार्च। जिला प्रशासन एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मंे राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को सांय 7 बजे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ मंे कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन होगा।
                कव्वाली कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुफियाना कव्वाली, फिल्मी गीतांे और गजलांे मंे धूम मचाने वाले साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। फरीद एवं आमीन साबरी ब्रदर्स राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने के साथ 50 से अधिक फिल्मांे मंे गीतांे मंे अपनी आवाज की प्रस्तुति दे चुके है। इसमंे फिल्म हीना, परदेस, सिर्फ तुम, परवाना, ये दिल आशिकाना जैसी फिल्में शामिल है। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक आमजन से कव्वाली कार्यक्रम मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को : राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमंे विभिन्न कलाकार परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान गणपति वंदना के उपरांत स्थानीय छात्राएं ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुति देगी। धोधे खान अलगोजा, सोहनलाल भाट कच्छी घोड़ी, स्वरूप पंवार एंड पार्टी लोक नृत्य, कालबेलिया, अनू एंड पार्टी तराजू एवं घुटना चकरी नृत्य, बच्चू एंड पार्टी लोक नृत्य एवं माता की सवारी, देउ खान एंड पार्टी डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...