बुधवार, 28 मार्च 2018

एयर वाल तोड़ा तो होगी कार्रवाई, मितव्ययता से पानी का इस्तेमाल करें


संबंधित थानाधिकारियांे को जल चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

                बाड़मेर, 28 मार्च। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना एवं उम्मेदसागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना पर स्थापित एयर वाल तोड़कर पानी की चोरी करने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर संबंधित थानाधिकारियांे को आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ चौकस रहने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंे आगामी 35 दिन 29 मार्च से 2 मई तक जलप्रवाह बंद रहेगा। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से जुड़े बाड़मेर शहर एवं 166 गांवांे एवं उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना से जुड़े समदड़ी समेत 80 गांवांे के उपभोक्ताआंे से नहर बंदी के दौरान मितव्ययता के साथ पेयजल का उपयोग करने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि पेयजल परियोजना उम्मेदसागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना से जुड़े गांवांे मंे 72 से 96 घंटे के अंतराल सप्ताह मंे दो से तीन बार जलापूर्ति की जाएगी। नहर बंदी के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को संवेदनशील रहकर प्रभावित गांवांे मंे पुख्ता पेयजल प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। उनको समस्त जल स्त्रोत चालू रखने एवं योजनाआंे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...