सोमवार, 11 दिसंबर 2017

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित हांेगे कई कार्यक्रम

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह 14 दिसंबर को
                बाड़मेर, 11 दिसंबर। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे 14 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ आयोजित समारोह गरीब कल्याण की थीम पर आधारित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमंे सहकार, खादी एवं रोजगार मेला आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं स्कूली विद्यार्थियांे की ओर से तैयार माडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शित होने वाले माडल मंे श्रेष्ठ माडल को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार की उपलब्धियांे से संबंधित साहित्य सांसद, विधायक, जिला प्रमुख,नगर परिषद के सभापति, उप सभापति, पार्षद, पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ सरपंचांे तक विकास अधिकारियांे के जरिए पहुंचाया जा रहा है।
जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिता : स्वच्छ भारत, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। 

विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारी : समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...