सोमवार, 11 दिसंबर 2017

जिला स्तरीय समारोह को लेकर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करंे : बिश्नोई

                बाड़मेर, 11 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य सरकार के जिला स्तरीय समारोह के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी को उनको सौंपे गए दायित्वांे के अनुरूप कार्य संपादित करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि नगर परिषद समारोह स्थल पर सफाई, विद्युत, टेंट एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने लोकार्पण एवं शिलान्यास के संबंध मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक विभाग कार्यक्रम स्थल पर अपने विभाग से संबंधित उपलब्धियांे एवं योजनाआंे के बारे मंे जानकारी देने के लिए होर्डिग्स लगवाएं। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा विभाग प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर दवाइयां उपलब्ध करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्काम को लंबित विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, लिच्छूराम चौधरी, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...