बुधवार, 22 नवंबर 2017

13706 लीटर शराब का निस्तारण

बाड़मेर, 22 नवंबर। जोधपुर जोन आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त छगनलाल श्रीमाली के निर्देशन मंे बुधवार को सिणधरी पुलिस स्टेशन मंे आबकारी अधिनियम के तहत 23 प्रकरणांे मंे जब्त 13706 लीटर शराब का निस्तारण किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि सिणधरी थानान्तर्गत आबकारी अधिनियम में जब्त 23 प्रकरणों में अंग्रेजी शराब की बोतलें, अधे, पवे, बीयर के कैन तथा बोतलांे के कार्टन कुल मात्रा 13706  बल्क लीटर का पुलिस थाने के पीछे खाली परिसर में जेसीबी और रोलर की सहायता से नष्ट कर निस्तारण किया गया। खाली बारदाना और कांच को जेसीबी की सहायता से गड्ढे में डलवाया गया। इस मालखाना निस्तारण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा कैलाशदान रतनू, आबकारी निरीक्षक वृत्त बालोतरा अजय जैन, सिणधरी थानाधिकारी रावताराम, आबकारी बालोतरा थाने के प्रहराधिकारी कुन्ना राम उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...