बुधवार, 22 नवंबर 2017

टांका निर्माण के लिए लाभार्थी निर्धारित मात्रा मंे सामग्री प्राप्त करें

                बाड़मेर, 22 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण के लिए निर्धारित मात्रा मंे सामग्री का प्रावधान किया गया है। लाभार्थी को निर्धारित सामग्री नहीं मिलने पर वह संबंधित विकास अधिकारी को अवगत करा सकता है।

                अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण के लिए सीमंेट के 84 कटटे, बजरी 11.62 घन मीटर, काकरी 40 एमएम  11.49 घन मीटर, 20 एमएम मूंगिया 7.17 घन मीटर, पटिटयां 6 फीट की 13, पांच फीट की 4, चार फीट की 8, 3 फीट की 16 कुल 15.72 वर्ग मीटर, भारोट लिंटल 13 फीट के दो 2.42 वर्ग मीटर, पत्थर 1.91 घन मीटर, एल्यूमिनियम ढक्कन एवं नेम प्लेट एक-एक तथा लोहे की जाली तीन का प्रावधान किया गया है। दाधीच ने बताया कि संबंधित लाभार्थी निर्धारित मात्रा मंे सामग्री प्राप्त कर टांका निर्माण करवाएं। विकास अधिकारियांे को इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि अगर निर्धारित सामग्री प्राप्त नहीं हो तो संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी को अवगत कराया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...