शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

पैरा लीगल वालेन्टियर्स के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 15 सितंबर। जिला मुख्यालय एवं ताल्लुका स्तर पर पैरा लीगल वालेन्टियर्स के पदांे पर चयन के लिए पात्र अभ्यर्थियांे से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला तथा सेशन न्यायाधीश ने बताया कि पैरा लीगल वालेन्टियर्स के पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडराी अथवा सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि मंे हिन्दी लिखने तथा पढ़ने की अच्छी एवं व्यापक जानकारी होनी चाहिए। आवेदक के चयन के लिए साक्षात्कार के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल घोषित होने वाले आवेदकांे को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पहचान पत्र दिया जाएगा। आवेदक को दो प्रतिष्ठित व्यक्तियांे की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र पेश करने होंगे। उन्हांेने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर रखी गई है। तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1, सिविल न्यायाधीश सिवाना स्तर के आवेदनकर्ता ताल्लुका विधिक सेवा समिति कार्यालय पर भी आवेदन जमा करा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...