शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

मतदाता सूचियों का संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त को, अंतिम प्रकाशन होगा 4 अक्टूबर को

बाडमेर, 14 जुलाई। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों का संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त, सोमवार को किया जाएगा। इस संबन्ध मे दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 21 अगस्त से 19 सितम्बर रहेगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करने एवं सत्यापन करने की अवधि 26 अगस्त एवं 09 सितम्बर रहेगी।
इसी क्रम में राजनैतिक दलों के बुथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथि 27 अगस्त एवं 10 सितम्बर रहेगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 28 सितम्बर तक किया जाएगा। पैरामीटरों की जाँच एवं अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति, डेटाबेस को अद्यतन करने एवं पूरक का मुद्रण 01 अक्टुबर को किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 27 अगस्त एवं 10 सितम्बर 2023 को समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के दौरान बीएलओ प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 21 अगस्त, सोमवार को प्रारूप प्रकाशन एवं 04 अक्टूबर, बुधवार को अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...