शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25, कक्षा 6 के लिए 10 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

बाड़मेर, 14 जुलाई। जवाहर नवोदय विद्यालय, पचपदरा के सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 04 नवंबर को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25 के ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथी 10 अगस्त निर्धारित है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त चयन परीक्षा हेतु पंजीकरण जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 30 लाख से अधिक छात्रों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25 के लिए भाग लेने के लिए खुद को नामांकित करने की उम्मीद है। जो शीतकालीन सत्र के लिए 04 नवम्बर 2023 और ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए 20 जनवरी 2024 की आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा निजी विद्यालयो के संस्था प्रधानों को नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु उक्त परीक्षा की जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25 के लिए के पंजीकरण करने हेतु स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी नवोदय चयन परीक्षा में भाग ले सके।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...