शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित

सहकार से ही समृद्धि की राह होगी सुगम - पुरोहित

बाडमेर, 14 जुलाई। जिला कलेक्टर के सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले मे गठित जिला सहकारी विकास समिति की समीक्षा की। उन्होने जिले मे कार्यरत दुग्ध डेयरी की संख्या में बढाने करने की बात कही ताकि पशुपालकों को रोजगार के साथ आमदनी में वृद्धि हो सके। साथ ही ग्राम स्तर पर अनाज संग्रहण भण्डार की स्थापना, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के आधुनिकीकरण, जन औषधि केन्द्र की स्थापना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र की स्थापना, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति को सामान्य सेवा केन्द्र के रूप में विकसित करने संबन्धी विषयों पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
उप रजिस्ट्रार एवं संयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के सहकार के समृद्धि के विजन को साकार करने के लिए केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा कई महत्वपूर्ण नवाचार शुरू किए है। इसी क्रम में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति एवं राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य सहकारी विकास समिति का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि जिला सहकारी विकास समिति द्वारा सहकारी आन्दोलन के सुदृढीकरण एवं जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को गहरा करने हेतु कार्य किया जाएगा। इसके साथ नेशनल को-ऑपरेटिव डाटाबेस को अपडेट करने, नई बहुउद्देशीय पैक्स, प्राथमिक डेयरी एवं फिशरीज सहकारी समितियों के गठन के लिये कार्य योजना बनाने, सभी ग्राम पंचायतों में नई बहुउद्देशीय पैक्स, प्राथमिक डेयरी एवं फिशरीज सहकारी समितियो के गठन के लिये कार्य योजना बनाने, वर्तमान में कार्यरत एवं नई समितियों का जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं राज्य सहकारी बैंक और उनसे संबंधित जिला ब्लॉक संघों के साथ सांमजस्य स्थापित करने, भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिये पैक्स स्तर तक सांमजस्य स्थापित करवाने का कार्य किया जाएगा ताकि वह सक्षम एव गतिमान आर्थिक इकाई बन सके। जिला सहकारी विकास समिति प्राथमिक सहकारी समितियों को ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर तक सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ सभी हितधारकों के साथ समन्वय और जमीनी स्तर तक कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिये कार्य करेगी।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विनय मोहन खत्री समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...