शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

आंगनवाड़ी केन्द्र जरिया बने जनसेवा का, योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करे - पुरोहित

बाड़मेर, 14 जुलाई। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेड कांन्फ्रेस हाल में जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने आंगनवाड़ी केन्द्रों को समय से खोलने तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यक्तिगत योजनाओं जैसे- पूरक पोषाहार कार्यक्रम, उड़ान योजना तथा इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शत-प्रतिशत लाभ लाभार्थियों को प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होने बताया कि विभाग के ऑनलाईन लाभार्थी तथा अन्य जानकारी दर्ज करने के लिये पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग सभी कार्यकर्ताओं के लिये अनिवार्य हैं। इसके माध्यम से लाभार्थियों के आधार सत्यापन, मोबाईल सत्यापन तथा पोषाहार वितरण को शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को पाबन्द किया कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर लाभार्थियों का भी भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा समेत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...