शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित

बाडमेर, 07 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने पांच ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने को कहा जिसमें पानी निकासी हेतु नालियों के साथ सुनियोजित सफाई व्यवस्था हो। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के कार्यो की समीक्षा एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यो का अनुमोदन किया गया। जिला कलेक्टर ने विद्यालय, आंगनवाड़ी, चिकित्सालय और सार्वजनिक स्थानों पर प्राथमिकता से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण करने की बात कही।
इसी क्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक हर गांव को ओ.डी.एस. प्लस बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन का कार्य किया जा रहा है।
इस बैठक के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहायक निदेशक नरसिंह प्रसाद जांगिड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, सामाजिक एवं न्याय अधिकाकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...