शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक की मशाल रथ एवं कलाजत्था 11 को जिले में प्रवेश होगी

बाडमेर, 07 जुलाई। शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक का शुभारंभ 10 जुलाई से हो रहा है। जिसके क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 3 जुलाई को मशाल यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलों में जन जागृति हेतु रवाना कर दिया है।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक की मशाल रथ एवं कलाजत्था 11 जुलाई को जिले में प्रवेश होगी। उन्होंने मशाल रथ यात्रा की अगवानी एवं इनके रात्री विश्राम एवं रथों को ठहरने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान मशाल रथ यात्रा के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को जोड़ने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासन, खिलाडियों, महिलाओं का व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का व्यापक प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित किया जावे।
उन्होंने प्रत्येक उपखण्ड में यात्रा रूट चार्ट के अनुसार कार्मिक (नियमित व अल्पकालिन) मशाल यात्रा वाहन के साथ लगाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही जिले के यात्रा कार्यक्रम हेतु मशाल यात्रा एवं कलाजत्था की समुचित व्यवस्था के संबंध में संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर एवं सदस्य सचिव जिला खेल अधिकारी बाड़मेर से सम्पर्क व समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ये रहेगा मशाल रथ एवं कलाजत्था का रूट मार्ग
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि उपखण्ड व पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक की मशाल रथ एवं कलाजत्था 11 जुलाई गिड़ा, पाटोदी व शिव में रूट मार्ग रहेगा। इसी प्रकार 12 जुलाई को बायतु, सिणधरी व बाड़मेर में, 13 जुलाई को बाड़मेर ग्रामीण, आडेल व रामसर में, 14 जुलाई को गडरारोड़, चौहटन व धनाऊ में, 15 जुलाई को फागलिया, सेड़वा व धोरीमन्ना में, 16 जुलाई को गुड़ामालानी, पायला कला व बालोतरा में, 17 जुलाई को पचपदरा, कल्याणपुर, समदड़ी व सिवाना में रूट मार्ग रहेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...